Swine Flu ( स्वाइन फ्लू )

स्वाइन फ्लू के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियाँ

एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं यानि यह एक तरह की महामारी हैं ।

" उपरोक्त लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण वाला व्यक्ति स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो सकता हैं । "
* एड्स के लक्षण :-

1. असुरक्षित
" उपरोक्त लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण वाला व्यक्ति स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो सकता हैं । "
* स्वाइन फ्लू के उपचार :-

1. इस बीमारी की शंका होने पर जिला अस्पताल में शीघ्र मरीज की जाँच कराएं ।
2. जाँच परीक्षण में इस बीमारी की संपुष्टि होने पर अन्य व्याक्तियों को संक्रमित होने से बचाने के लिये मरीज को तुरंत नजदीक के जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अथवा संक्रामक रोग अस्पातल पटना में भर्ती कराए ।
3. चिकित्सक के परामर्श से इस रोग की चिकित्सा हेतु टेमीफ्लू टैबलेट लिया जाएँ। वयस्कों के लिये टेमीफ्लू 75MG और बच्चों के लिये उम्र के अनुसार क्रमशः 20/12MG की दवा 5 दिनों तक दिन में दो बार लिया जा सकता हैं ।
* बचाव के उपाय :-

1. संक्रमित व्यक्ति खांसते और छिकतें वक्त अपने मुँह और नाक को रुमाल या कपड़े से जरुर ढके ।
2. हाथों को साबुन एवं पानी से निरंतर धोते रहे ।
3. संक्रमित व्यक्ति भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहे एवं किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में न आए ।
4. पौष्टिक आहार खाए, पानी खूब पीयें एवं पूरी नींद ले ।
5. सार्वजनिक जगहों पर न थूकें ।
* इलाज हेतु आवश्यक सुचना :-

1. इस बीमारी की जाँच की सुबिधा सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध हैं ।
2. इस बीमारी के इलाज हेतु अस्पतालों में Isolation Ward की व्यवस्था होती हैं ।

Realme 5 Pro 4G Mobile Phone

Specification:-
– Model : RMX1971
– 6GB RAM | 64GB ROM | Expand up to 256GB
– Network Support :4G VoLTE,LTE,GSM,WCDMA,CDMA
– OS : Android Pie 9.0
– 16.0cm (6.3 inch)FHD+Display
– 48MP+8MP+2MP+2MP Quad Rear Camera
– 16MP Front Camera
– 4035 mAh Battery
– Qualcomm Snapdragon SDM712 Octa Core 2.3GHz Processor
– Triple Card Slot
– Flash : Rear Single Flash
– 16MP Front Camera
– Dual SIM & Micro SD Support
– GPU Adreno 616
– OTG Compatible
– GPS Support
– Audio Jack : 3.5mm
– SIM Size : Dual Nano SIM and TF
– USB : Type C Support
– Warranty : 1 Year

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *