मलेरिया के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियाँ
* मलेरिया के लक्षण :- 1. ठण्ड लगना । 2. कपकपी । 3. सिर दर्द । 4. उल्टी एवं चक्कर आना । 5. तेज बुखार । 6. अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना । ऐसा प्रतिदिन या एक दिन बीच करके या फिर निश्चित अन्तराल पर हो सकता हैं । " उपरोक्त लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण वाला व्यक्ति मलेरिया से संक्रमित हो सकता हैं । " |
* मलेरिया के बारे में आवश्यक सुचना :-
1. मलेरिया प्रायः मादा एनोफ्लिज मच्छर के काटने से होता हैं । |
* बचाव के उपाय :-
1. घर एवं आसपास बने गड्ढों, नालियों, बेकार पड़े खाली डब्बों, पानी की टंकियों, गमलों, टायर-ट्यूब आदि में पानी एकत्रित न होने दे । 2. जमे हुए पानी में मिट्टी तेल की कुछ बुँदे अवश्य डाले । 3. सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छर भगाने वाली क्रीम या फिर अगरबत्ती का प्रयोग अवश्य करे । 4. मलेरिया से बचाव हेतू डी०डी०टी० छिड़काव अवश्य कराएं । |
* इलाज हेतु आवश्यक सुचना :-
1. इस बीमारी की शंका होने पर अपने नजदीकी अस्पताल में शीघ्र मरीज की जाँच कराएं । 2. मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुबिधा सभी सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं । 3. इस बीमारी की जांच की सुबिधा सभी जिला अस्पतालों में भी उपलब्ध हैं । |