जैसा कि हमसब जानते हैं कि साल में प्रतिदिन कुछ न कुछ विशेष ऐसी घटना घटी होती हैं जिसे किसी विशेष रूप में जैसे कि किसी की जयंती या फिर किसी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । अतः आज इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं कि किस दिन क्या होता हैं अर्थात् किस दिन का सम्बन्ध किस घटना के साथ है जैसे कि २ अक्टूबर गाँधी जयंती के लिये प्रचलित हैं।